रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन ने शनिवार को लच्छीवाला स्थित टोल प्रबंधन से मुलाकात की और डोईवाला की जनता से दोबारा टैक्स वसूलने व फ्री पास नहीं बनाये जाने के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया।
संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस संगठन द्वारा टोल फ्री करने के लिए उग्र आंदोलन किया गया था, जिसके बाद डोईवाला की जनता के लिए टोल टैक्स मांफ करने की व्यवस्था की गई थी।
परंतु अब दोबारा से जनता के फ्री पास नहीं बनाये जा रहे हैं तथा डोईवाला क्षेत्र की जनता के लिए दोबारा टैक्स लागू करने की तैयारी है। अगर ऐसा हुआ तो यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डोईवाला की जनता का 315 का पास बनाया जा रहा है जनता ने विधानसभा चुनाव में डोईवाला से दोबारा भाजपा प्रत्याशी को चुना जिसका खामियाजा अब जनता को ही भुगतना पड़ रहा है। पहले ही जनता बढ़ती महंगाई के बोझ से दब गई है व टोल टैक्स भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है।
राज्य व केंद्र में जनता विरोधी सरकार है जिसे जनता के हितों से कोई लेना देना नही है बस टैक्स बटोरना ही सरकार की प्राथमिकता बन गई है। हम डोईवाला क्षेत्र की जनता के हितों के लिए फिर से संघर्ष करेंगे। अगर जनता से टोल टैक्स वसूला गया तो टोल को बंद कर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।
संगठन के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, राहुल सैनी, महेश लोधी, स्वतंत्र बिष्ट, मुकेश प्रसाद, शाहरुख सिद्दीकी, अमन बिष्ट आदि मौजूद रहे।