डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला ने की आर्थिक सहायता देने की घोषणा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में विधायक बृजभूषण गैरोला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और विद्यालय को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की। इस दौरान प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, नरेश वर्मा, चेतन कोठारी, विक्रम नेगी, मनोज नौटियाल, सुंदर लोधी आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी हिमालीयय विश्वविद्यालय फतेहपुर में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व वर्तमान सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिमालयीय विश्वविद्यालय में पर हिमालीयय विश्वविद्यालय फतेहपुर में सांसद हरिद्वार निशंक ने ध्वजारोहण किया और सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जेपी पचौरी, प्राचार्य प्रो एके झा आदि शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राए मौजूद थे।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोटि अठूरवाला में गणतंत्र दिवस व बसंतोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वसंतोत्सव के पावन पर्व पर विद्यालय में हवन का कार्य संपन्न होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक चिरंजीव हरिद्वार विभाग द्वारा ध्वजारोहण कर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन पुष्पार्चन कर मुख्य वक्ता किशोर नौटियाल विभाग विद्यार्थी प्रमुख देहरादून विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय समिति अध्यक्ष संपूर्णानंद थपलियाल, संरक्षक बेताल सिंह नेगी, जगत सिंह अस्वाल, राजेंद्र बडोनी, रविंद्र बेलवाल, विजयलक्ष्मी राणा, मंजू चमोली, संदीप नेगी, प्रदीप जेटली, उषा कोठारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाई, आदि उपस्थित थे।