डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों, स्कूलों, संस्थानों एवं विभागों द्वारा तिंरगा यात्रा निकाली गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), नगर पालिका परिषद, वन विभाग, पूर्व सैनिकों एवं व्यापारियों द्वारा तिंरगा यात्रा निकाल कर राष्ट्र को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। बीएसएफ ने सत्तीवाला से प्रेमनगर बाजार, डोईवाला चौक होते हुए देहरादून रोड़ पर यात्रा समाप्त की। यात्रा पर जगह जगह फूलों की वर्षा हुई। बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट हेमंत कोठियाल ने देश भक्ति के नारों के साथ संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई। लोगों से राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की अपील की। नगर पालिका परिषद और सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने वाद्य यंत्रों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। जो ऋषिकेश रोड़ स्थित सॉन्ग पुल के समीप शुरू हुई और नगर चौक पहुंची। नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी और संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि तिरंगा हमारी राष्ट्रीय पहचान और गौरव का प्रतीक है इस यात्रा के माध्यम से हम देशवासियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें अपने देश और उसके प्रतीको पर गर्व है। वन विभाग लच्छीवाला रेंज द्वारा स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ नेचर पार्क तक रैली निकाली गई। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने तिरंगा यात्रा को राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का सुनहरा अवसर बताया। उधर, डोईवाला डिग्री कॉलेज में तिरंगा रैली को महाविद्यालय प्राचार्य डीपी भट्ट द्वारा डोईवाला नगर क्षेत्र की और रवाना किया गया। नगर जागरूकता अभियान के बाद प्राचार्य द्वारा सबको शपथ दिलाई गई। उन्होंने राष्ट्र ध्वज का महत्व बताया गया। इस मौके पर कॉलेज से डॉ राखी पंचोला, डॉ वल्लरी कुकरेती, डॉ एस एलएस बलूरी, डॉ एनडी शुक्ल, डॉ अंजलि वर्मा, नगर पालिका से कर अधीक्षक रविंद्र सिंह पवार, मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत, अवर अभियंता अखिलेश खंडूरी, विद्यालय से महेश चंद्र गुप्ता, पंकज सेमवाल, संजीत पांडे, ममता सैनी, संजय नेगी आदि मौजूद रहे।