डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
कोतवाली अंतर्गत बुधवार अर्धरात्रि में तीन विभिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें तीन लोगों की मौत और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली में बताया कि बुधवार रात एक बजे से सुबह 6 बजे के बीच अलग-अलग स्थान पर तीन सड़क हादसे हुए।
घटना संख्या 1 : कोतवाली अंतर्गत ग्राम कुड़कावाला पुल के पास रात्रि में लगभग एक बजे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें, विकास निवासी बुल्लावाला, सागर पुत्र सुंदर सिंह, आदित्य पुत्र नामालूम निवासी, अभय पुत्र ना मालूम, यश निवासी देहरादून, ऋषभ पुत्र बाबूराम सवार थे। जिसमें यश पुत्र भूपेंद्र निवासी देहरादून और ऋषभ पुत्र बाबूराम की मृत्यु हो गई। घटना संख्या 2 : रात्रि करीब 2:15 के आसपास हरिद्वार की ओर से आने वाले इनोवा कार नंबर के चालक की अचानक झपकी (नींद) लगने के कारण लालतप्पड़ के पास बैरियर से टकराकर गाड़ी पलट गई, सात लोग सवार थे। पुलिस ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकल गया, घटना में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटे नहीं आई है।घटना संख्या 3 : लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास सुबह 6 एक पिकअप जो सरिया के ट्रक ट्रॉलर से पीछे की तरफ से टकरा गई, जिसमें चालक अजहर पुत्र अबरार निवासी भागूवाला नजीबाबाद बिजनौर घायल हो गया है। सूचना पर चालक को अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक चालक का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।