डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने के निर्णय उपरांत पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर डॉ निशंक ने उनको अपनी पुस्तक विश्व प्रेरणा-स्पर्श हिमालय भी भेंट की। डॉ निशंक ने कहा की लालकृष्ण आडवाणी ने देश की सांस्कृतिक विरासत, राजनीति और प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है। राष्ट्रप्रेम व जनसेवा की प्रबल भावना का सृजन जन-जन में साकार करने के लिए किए गए उनके कार्य भाजपा के कोटिशः कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं। सांसद निशंक ने बताया कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित होने की घोषणा, देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है। कहा की पीएम मोदी ने देश की जनता को अपने व्यक्तित्व व विचारों से अभिसिंचित करने वाले लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय लेकर उनके अथक संघर्षों और योगदान को सम्मानित करने का काम किया है।