रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 28 जनवरी को देहरादून मे एक विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक गन्ना समिति कार्यालय किसान भवन में आयोजित हुई। नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने बताया की 28 जनवरी को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से कम से कम एक हजार लोग बसों और गाड़ियों के माध्यम से देहरादून जनसभा में शिरकत करेंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, गौरव सिंह, सागर मनवाल, मनोज नौटियाल, महेंद्र भट्ट, रश्मि देवराड़ी, गौरव मल्होत्रा, ताजेंद्र सिंह, सावन राठौर, आरिफ़ अली, उम्मेद बोरा, राहुल सैनी, संजू ठाकुर आदि मोजूद थे।