डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डायमंड शिक्षा प्रचार समिति द्वारा महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ऑर्गेनिक रंग बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डायमंड शिक्षा प्रचार समिति की प्रदेश अध्यक्ष आशा सेमवाल ने बताया की स्वयं सहायता समूह और समिति से जुड़ी महिलाओं को रोजगार के अवसर दिलवाने के लिए आगामी होली के पर्व के लिए जैविक रंग बनाने की ट्रेनिंग दी जारी है। उन्होंने बताया की पिछले चार वर्षो में अब तक पंद्रह सौ से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुकी है और भविष्य में भी प्रशिक्षण जारी रहेगा।









