डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शिव शक्ति मंदिर समिति कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट द्वारा 13वें वर्षोत्सव एवं रामलला के अयोध्या धाम मंदिर में विराजित होने के अवसर में श्री रामचरितमानस कथा का भव्य शुभारंभ किया गया। सोमवार को कथा के आयोजन से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो शिव शक्ति मंदिर से सुरकंडा मंदिर, बागी शिव मंदिर आदि क्षेत्रों से होते हुए शिव शक्ति मंदिर में समाप्त हुई। समिति अध्यक्ष रोशन लाल कोठियाल ने बताया कि कथा का आयोजन 19 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक किया जाएगा। इस मौके पर राजेश भट्ट, संपूर्ण सिंह रावत, चंद्रमोहन, अर्जुन रावत, पुष्कर बिष्ट, मधु, अनिता जोशी आदि काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।