डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला अंतर्गत वार्ड संख्या सात में 22 लाख की लागत से निर्मित छह आईसीसी (700 मीटर) सड़कों का स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने लोकार्पण किया। रविवार को नवनिर्मित सड़को का लोकार्पण करते हुए विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि विकास कार्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनहित के कार्यों में सदैव तत्पर के साथ विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है। सड़क, पानी, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिलता रहे यही उनका प्रयास है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग को विकसित करना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर निवर्तमान सभासद राजेश भट्ट, गायत्री ढोंढियाल, ममता पैन्यूली, विक्रम सिंह नेगी, मनमोहन नौटियाल, दिनेश डोभाल, संदीप नेगी, ईश्वर रौथाण, गणेश रावत, सूर्यकांत ममगाई, अजय भंडारी, पुष्कर, राजपाल आदि मौजूद रहे।डोईवाला : आमजन की समस्याओं से हुए रूबरू
डोईवाला। रविवार को विधायक बृजभूषण गैरोला ने क्षेत्र का भ्रमण कर आमजन की समस्याओं का संज्ञान लिया। नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 और 6 के निवासियों से मुलाकात की, जहां लोगों ने उन्हें पानी और सड़क की समस्या से अवगत कराया। जिस पर विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तत्काल समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आमजन को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।