डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत सिमलास ग्रांट में जंगली हाथी किसानों के लिए मुसीबत बनते जा रहा है। रविवार रात्रि को भी जंगली हाथियों ने गेहूं और गन्ने की फसल को क्षति पहुंचाई। हाथियों द्वारा सिमलास ग्रांट के किसान नारायण सिंह, कुंदन सिंह, नरेन्द्र सिंह, बहादुर सिंह आदि के खेत में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा गया। पूर्व प्रधान उमेद वोरा ने बताया कि इन दिनों में रात और तड़के हाथियों का झुंड दूधली मोथरोवाला बाईपास मार्ग पर सड़कों पर आ रहा है। जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को खतरा सता रहा है। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त भी बढ़ा दी है।