डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रेमनगर बाजार वार्ड नंबर 18 में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन आदित्यनाथ महाराज ने श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण- रुक्मणी विवाह और सुदामा चरित्र का प्रसंग सुनाया। श्रीकृष्ण रुक्मणी का वेश धारण किए कलाकारों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने विवाह के मंगल गीत गाकर, पुष्प वर्षा कर स्वागत करने के साथ जमकर झूमे। कथावाचक आदित्यानन्द महाराज ने श्रद्धालुओं को कथा श्रावण करते हुए भागवत कथा सुनने से बुद्धि, कर्म, आचरण और पूरा जीवन बदल जाता है इससे कीर्ति भलाई और गति मिलती है। ईश्वर की भक्ति में ही शक्ति है जो सभी दुखों को दूर करती है। इस दौरान मंजू गोयल, गजेंद्र चौहान, नीरज गुप्ता, आनंदमीय यादव,ममता गोयल, संगीता अग्रवाल, नीलम गोयल, भूपेश प्रजापति, सुनीता वेदवाल, शांति प्रजापति रामगोपाल, राजबीर खत्री, देवानंद आदि श्रद्धालु मौजूद रहे!