डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा महिला शक्ति वंदन यात्रा के तहत दुपहिया रैली निकाली गई। ऋषिकेश रोड़ स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल से प्रारंभ होकर रैली भानियावाला होते हुए श्री देवसुमन चौक जॉलीग्रांट में समाप्त हुई। प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा गीता रावत ने कहा महिलाओं को 33% आरक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दिया है। कार्यक्रम संयोजक आशा सेमवाल ने कहा कि महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने के लिए पिछले 10 वर्षों में अनेको कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि महिलाओं को मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कविता शाह, आरती लखेड़ा, नगीना रानी, मंजू नेगी, शालिनी काला, रीना चौहान, कुसुम पवार, वर्षा वर्मा आदि रहे।