डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के छात्रसंघ और एबीवीपी के इकाई पदाधिकारियों ने डोईवाला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर कक्षाओं के संचालन की मांग की है। उच्च शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि महाविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र से एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं शुरू कराई जाएं। साथ ही एमए के समस्त विषयों की कक्षाएं भी संचालित करवाने की मांग की गई। डोईवाला महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य और डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा कि कॉलेज में एमएससी और एमकॉम और एमए के सभी विषयों की कक्षाएं न होने से छात्र-छात्राओं को देहरादून और ऋषिकेश में पढ़ने जाना पड़ता है। ज्ञापन देने वालो में उपाध्यक्ष गार्गी शर्मा, रिया, आशुतोष सिंह, प्रशांत डोभाल, विनय ठाकुर, सुजीत, यशवंत सिंह रावत, अर्पित नेगी, देवयानी उपाध्याय, निकिता, अभिनव आदि उपस्थित रहे।