डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रानीपोखरी पंचायत भवन में आधार कार्ड की सेवाएं फिर शुरू हो गई है। अब न्याय पंचायत रानीपोखरी के गांवों के लोग यहां नया आधार कार्ड बनवाने से लेकर संशोधन आदि का लाभ ले सकेंगे। दरहसल, रानीपोखरी में आधार कैंप आचार संहिता के पालन के चलते बीते 20 मार्च को बंद कर दिया गया था। जो अब शुक्रवार से फिर से शुरू कर दिया गया है। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया की थानो न्याय पंचायत, जौलीग्रांट, भानियावाला, अठूरवाला आदि क्षेत्रों में कहीं भी आधार कार्ड बनाने या अपडेट कराने की सुविधा नहीं है। इन क्षेत्रों के लोग ग्राम पंचायत रानीपोखरी में करीब तीन साल से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधान ने बताया की कैंप में नए आधार कार्ड, जन्म तिथि संशोधित, स्थाई निवास, नाम में त्रुटि आदि सभी कार्य किए जा रहे है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आधार कार्ड संबंधित सेवाएं लेने की अपील की है।