डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा-निर्देशानुसार मा0न्या0 से निर्गत NBW की शत-प्रतिशत तामिल किये जाने के लिए वर्तमान मे जनपद अन्तर्गत अभियान प्रचलित है। अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के अनुक्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर वारण्ट की तामिल हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। इस क्रम मे मा0न्या0 जेएम डोईवाला द्वारा वाद सं0- 202/21 धारा 138 एनआई एक्ट मे वारण्टी रवि राणा पुत्र कुन्दन सिंह राणा निवासी कण्डल जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष का NBW निर्गत करने पर वारण्टी को 15.05.2024 को उसके आवास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। वारण्टी को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जाएगा ।