डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता (आदर्श संस्था) डोईवाला के तत्वाधान में आयोजित गोष्ठी में प्राकृतिक स्रोतों, झरनो, गधेरो, नालो, जल, जंगल, जमीन व पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। वहीं, पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने की शपथ भी ली गई।
बुधवार को पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने कहा कि जल, जंगल, पर्यावरण, प्राकृतिक स्रोतों, झरनों को बचाना व संरक्षित करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी है। उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में हम सबको मिलकर काम करना होगा।
संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दृढ़ संकल्प के अनुरूप प्राकृतिक स्रोतों व पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार के साथ नागरिको को भी सहभागिता निभानी होगी। सचिव हरीश कोठारी ने कहा कि संस्था ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड, महिलाओं के उत्थान, उनके कल्याण के साथ निस्वार्थ भाव से सामाजिक और रचनात्मक क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़कर कार्य कर रही है।
मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, लच्छीवाला वन रेंज अधिकारी मेधावी कृति, प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल, अवर अभियंता दीपक जोशी, समाजसेवी शैलेश पाल, शिक्षक अश्वनी गुप्ता, आलोक जोशी, प्रकाश कोठारी, शोभित उनियाल, सचिन मेहता, साक्षी सुंदरियाल, पूजा जोशी, सुदेश सहगल आदि थे।