रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नशे के खिलाफ चली रानीपोखरी पुलिस की पाठशाला।शनिवार को पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज ईठारना थाना रानीपोखरी के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह नेगी एवं समस्त शिक्षों तथा अभिभावक संघ के अध्यक्ष सूरत सिंह राणा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के समस्त छात्र छात्राओं को नशे के बारे में एवं कुप्रभाव, साइबरसंबंधी अपराधों एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी।
रानीपोखरी थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया रानीपोखरी पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज ईठारना रानीपोखरी में छात्र छात्रों को दी नशे के खिलाफ जानकारी दी गई, साथ ही उत्तराखंड पुलिस ऐप एवं गौरा शक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी व समस्त छात्र-छात्राओं एवं समस्त विद्यालय स्टाफ को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई।
वहीं दूसरी ओर डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे स्थित शिक्षण संस्थानो मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओ को गोरा शक्ति एप्प की उपयोगिता व संचालन की जानकारी दी गई।
अभियान के अंतर्गत थाना डोईवाला पर महिला कर्मियों की टीम गठित कर थाना क्षेत्र मे स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रान्ट मे नर्सिंग स्टाफ, छात्राओ तथा प्रेमनगर स्थित रेडियन्ट स्कूल मे छात्राओ एवं मौहल्ला प्रेमनगर बाजार मे आम महिला नागरिको के साथ जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपस्थित नर्सिंग स्टाफ, छात्राओं व महिलाओ को महिला सुरक्षा व महिलाओ के वैधानिक अधिकारो के सम्बन्ध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं उपस्थित महिलाओ को गोरा शक्ति एप्प का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए गौरा शक्ति एप्प मे ऑनलाईन शिकायत पंजीकरण, एप्प मे उपलब्ध महिलाओ के वैधानिक अधिकार तालिका, महत्वपूर्ण नम्बरों सूची एवं एसओएस कॉल के सन्दर्भ व एप्प मे उपलब्ध विशेषताओ की जानकारी देकर एप्प संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई।