रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। जॉलीग्रांट चौकी प्रभारी मुकेश डिमरी, रविवार को कांस्टेबल सुमित चौधरी के साथ हिमालयन चौक के पास ड्यूटी पर था। जहां अचानक उनकी नजर सड़क किनारे पड़े एक पर्स पर पड़ी, जब उन्होंने पर्स को खोला तो उसमें लगभग ₹20,000 हजार रुपए नगदी एवं कई जरूरी दस्तावेज भी थे।
जिनकी सहायता से उन्होंने पर्स के मालिक गुलफाम पुत्र याकूब निवासी लिस्टाबाद रानीपोखरी का पता लगाया और उन्हें संपर्क करके चौकी बुला लिया।
जहां गुलफाम ने बताया की वह एक मैकेनिक है और भानियावाला के एक ऑटोमोबाइल में काम करते हैं। कहा की आज सुबह दुकान से हिमालयन चौक की तरफ जा रहे थाए तो रास्ते में उनकी जेब से पर्स गिर गया।
जिसमें लगभग 20,000 हजार रुपए की नगदी, डीएल और गाड़ी की आरसी थी और पर्स गुम होने से वह बेहद ही परेशान थे, परंतु पुलिस को सकुशल पर्स मिलने से उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त करए उनके कार्य की प्रशंसा की।