रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राज्य के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को किया डोईवाला की शुगर मिल का औचक निरीक्षण। निरीक्षण के उपरांत गन्ना किसानों ने कैबिनेट मंत्री से अपनी समस्याएं साझा की जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।
डोईवाला के किसानों ने गन्ना मंत्री के समक्ष वर्तमान अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया और सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कुछ प्रमुख मांगे रखी।
मनोज नौटियाल ने कहा कि वर्तमान में शुगर मिल का अतिरिक्त कार्यभार डॉ शिव कुमार को दिया गया है जो की कभी कभी ही शुगर मिल में दिखाई देते हैं। उनके शुगर मिल में न बैठने से किसानों और शुगर मिल कर्मचारियों की समस्याओं पर सुनवाई भी नहीं होती। इसलिए वर्तमान ईडी को तुरंत हटाया जाए और उनके स्थान पर एक स्थायी अधिशासी निदेशक की नियुक्ति हो।
उन्होंने कहा कि डोईवाला शुगर मिल को पीपीपी मोड में ना दिया जाए बल्कि शुगर मिल का आधुनिकरण व नवीनीकरण किया जाए जिससे किसानों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शुगर मिल अपनी निर्धारित क्षमता से कम चल रही है। शुगर मिल को चलते 3 माह से अधिक समय हो गया है इसलिए उत्तराखंड सरकार द्वारा 7 जनवरी तक का गन्ना भुगतान किया जाए।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उन्होंने अपने निरीक्षण में शुगर मिल में कुछ कमियां पाई है। शुगर मिल में ब्रेकडाउन, खराब क्वालिटी का गन्ना और गन्ने में पत्थर आने की बात भी सामने आई है जिस कारण मशीनें खराब हो रही है। साथ ही जहां का बोरवेल खराब है और ईडी के ना होने से कई प्रकार की दिक्कतें आ रही है।
इस दौरान डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, पूर्व राज्यमंत्री करन वोहरा, विक्रम नेगी, मोहित उनियाल, सुरेंद्र खालसा, पंकज शर्मा, कमल अरोरा, सुमित लोधी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।