रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने शुक्रवार को डोईवाला कोतवाली में लिखित तहरीर दी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी का मोबाइल तथा ₹1400 रुपए चोरी कर लिए हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात्रि के समय उनके यहां भंडारा था जहां कई लोग तथा उनके परिजन आए हुए थे। घर में भीड़.भाड़ बहुत थी और मौके का फायदा उठाते हुए किसी ने उनके घर पर हाथ साफ कर लिया।
घटना अनावरण के लिए प्रभारी कोतवाली डोईवाला एएसपी चंद्रशेखर घोड़के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो की सहायता से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आकाश पुत्र मोहन राम निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला को चोरी के मोबाइल सहित चांदमारी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त आकाश ने बताया कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जैसे ही मौका मिलता है वह लोगों के मोबाइल और पर्स चुरा लेता है तथा अक्सर ऐसे मौकों की तलाश में रहता है। कल भी उसने मौका देखा और व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर में चल रहे भंडारे में खाया और मौका पाकर घर से मोबाइल और रुपए चुरा लिए तथा कुछ रुपए उसने खर्च कर दिए।