फोटो- बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि मंदिर समिति के प्रयासों से मंदिर समिति के लिए नामित सदस्यों के साथ ही देश के दानी सज्जनांे द्वारा बदरी-केदार मंदिर समिति के लिए भूमि दान दिए जाने के साथ ही भवन निर्माण व देश के महानगरों मंे समिति के प्रचार कार्योलयों की व्यवस्था निशुल्क कराने पर सहमति बनी है।
बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री थपलियाल ने यहाॅ एक भेंट वार्ता के दौरान कहा कि भगवान बदरीनाथ व भगवान केदारनाथ की असीम कृपा से श्री बदरीनाथ एंव श्री केदारनाथ धामों मे तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा दिए जाने के उदेश्य से देश के दानी सज्जनो द्वारा मुक्त हस्त से दान दिए जाने की पेशकश की जा रही है। और मंदिर समिति भी देश के दान दाताओ से निंरतर सपंर्क मे है। उन्होने बताया कि इंडिया ग्लोबल फांउडेशन दिल्ली द्वारा श्री बदरीनाथ धाम मे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बेहतरीन गेस्ट हाउस निर्माण के साथ ही देश के चार बडे शहरो दिल्ली, कलकत्ता, चैन्नई व मुबंई मे प्रचार कार्यालय तैयार कर मंदिर समिति को दान स्वरूप दिए जाने पर सहमति व्यक्त की गई है। और दिल्ली तथा कलकत्ता मे कार्यालयों की ब्यवस्था भी फांउडेशन के द्वारा की जा चुकी है। कहा कि शीध्र ही समिति का दल उक्त शहरो मे पंहुचकर कार्यालयों को समिति के अधीन लेने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
श्री थपलियाल ने कहा कि देश के चार बडे महानगरो मे मंदिर समिति के प्रचार कार्यालय की स्थापना होने से जहाॅ तीर्थयात्रियों की संख्या मे आशातीत बृद्धि होगी वही धामो मे आने वाले श्रद्धालुओ की पूजा एंव आवास ब्यवस्था भी इन कार्यालयों के माध्यम से हो सकेगी।
म्ंादिर समिति के अध्यक्ष श्री थपलियाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर जिले मे दानी संतो द्वारा बदरी-केदार मंदिर समिति को एक-एक एकड भूमि दिए जाना का संकल्प लिया गया है। उन्होने बताया कि इन सबके अलाव मंदिर समिति के सदस्य अंनत अंबानी द्वारा जहाॅ कर्नाटक मे बदरीश चंदन वाटिका के लिए भूमि उपलब्ध कराने की आश्वासन दिया गया है वही एक अन्य सदस्य अनिल कंसल द्वारा श्री बदरीनाथ धाम मे एक बेहतरीन गेस्ट हाउस निर्माण करने की इच्छा जताई है। श्री थपलियाल ने जानकारी दी कि विगत दिनो श्री कंसल परिवारिक सदस्यों के साथ श्री बदरीनाथ धाम पंहुचे थे, और उन्है उनकी इच्छानुसार गेस्ट हाउस निर्माण हेतु मंदिर समिति द्वारा स्थान का निरीक्षण कराया गया। उक्त स्थल पर सात कक्षो के आधुनिक गेस्ट हाउस निर्माण पर अपनी सहमति जताते हुए श्री कंसल पाॅच लाख रूपया कार्य शुरू करने के लिए भी समिति को प्रदान किए है। और रविबार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर गेस्ट हाउस का भूमि पूजन संबधी कार्य भी पूरा कर लिया गया है।
बीकेटीसी के चियरमैन श्री थपलियाल के अनुसार इंडिया फाउडेशन के प्रवर शर्मा की ओर से भी श्री बदरीनाथ धाम मे एक बेहतरीन गेस्ट हाउस निर्माण की इच्छा जताई गई है। और इसके लिए मंदिर समिति से भूमि की ब्यवस्था करने का आग्रह करते हुए स्पष्ट कहा है कि गेस्ट हाउस निर्माण के बाद गेस्ट हाउस को मंदिर समिति कके सुपुर्द कर दिया जाऐगा।
श्री थपलियाल के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम व केदारनाथ धाम मे प्रतविर्ष श्रद्धालुओं की संख्या मे बृद्धि हो रही हैं। इस वर्ष ही कपाट खुलने के बाद से 11अक्टूबर 2019तक श्री बदरीनाथ धाम 11लाख श्रद्धालु तथा श्री केदारनाथ धाम मे यह आंकडा 10लाख को पार कर गया है,जो अब तक का रिकार्ड है। ऐंसे मे आने वाले वर्षो मे तीर्थयात्रियों की संख्या मे निरंतर बृद्धि होगी और मंदिर समिति इसी के अनुरूप दोनो धामे मे आवास व सुलभ दर्शनो की ब्यवस्था बनाने की दिशा मे कार्य रही है। उन्होने बताया कि धामो के विकास के लिए उन्है निरंतर केन्द्र व प्रदेश सरकार के साथ धार्मिक जगत केे बरिष्ठ संतजनो का मार्गदर्शन मिल रहा है।












