देहरादून: दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी माजरा मैं 3 जनवरी 2022 से शुरू हुआ 16 टीमों का अंडर-14 टूर्नामेंट। टूर्नामेंट का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव श्री विजय प्रताप मल द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी और दून स्ट्राइकर एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें दून बलूनी के समर्थ सेमवाल ने 169 रनों की नाबाद पारी खेली और साथ ही साथ 5 विकेट लेकर अपनी टीम को मैच जिताया और मैन ऑफ द मैच बने।
इस उद्घाटन मैच में बलूनी क्लासेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपिन बलूनी भी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद थे उन्होंने कहा की इस तरह के अंडर-14 और अंडर-16 टूर्नामेंट नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और निरंतर होते रहने चाहिए।
इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ देहरादून के सेक्रेटरी श्री विजय प्रताप मल जी ने कहा कि अंडर-14 के के बाद एक ऐसा ही टूर्नामेंट अंडर-12 का भी होना चाहिए जिससे और नई-नई प्रतिभाओं का पता चले और उनको आगे चलकर ज्यादा से ज्यादा मौके मिले। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में 30-30 ओवर के प्रतिदिन दो मैच खेले जा रहे हैं जिसके चलते एक और मुकाबला आर्यन एकेडमी और तनुष एकेडमी के बीच देखने को मिला जिसमे तनुश ने जीत हासिल की।
इस मौके पर दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच शिवेंद्र रावत और साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ देहरादून के ज्वाइंट सेक्रेट्री अनिल डोभाल, सुमित डोभाल, विपिन जोशी, शीतल और ललित मौजूद थे।