देहरादून, 26 अप्रेल, 2025. दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के बाल अनुभाग ने आज सांय *’द गेटवे सेंटर* ‘ के सहयोग से एक जीवंत और आकर्षक कहानी सत्र का आयोजन किया गया , जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली कहानीकार श्री साइमन वान डेर वाल शामिल रहे । बाल अनुभाग में 4 से 12 वर्ष की आयु के 30 उत्साही बाल प्रतिभागियों के साथ यह आयोजन सफल रहा। बच्चों ने न केवल मनमोहक कहानियाँ सुनीं, बल्कि उन्हें अपने स्वयं की कल्पना से आख्यान के रूप में गढ़ने और प्रस्तुत करने का भी अवसर मिल. बच्चों के साथ आये माता-पिता और अभिभावकों सहित दर्शकों को बहुत आनंद आया ।
इस तरह के पहल का उद्देश्य यह है कि हर बच्चे में किसी न किसी तरह की प्रतिभा होती है और उसके सफल होने की क्षमता भी रहती है. एक प्रभावी संचार इस सफलता को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दुर्भाग्य से, कई प्रतिभाशाली छात्रों को अंग्रेजी बोलने में आत्मविश्वास की कमी के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ता है, जो उनके शैक्षणिक, व्यावसायिक और व्यक्तिगत विकास में बाधा बन सकता है।
द गेटवे सेंटर अपनी कक्षाओं के माध्यम से इन बाधाओं से पार पाने के लिए प्रतिबद्ध है. बच्चों के अंदर कार्यक्रम संचार कौशल, सहानुभूति और व्यक्तिगत विकास के विकास पर जोर देते हैं।
बाल अनुभाग की प्रभारी मेघा ने बताया कि आज के इस कहानी कहने का सत्र उन कई तरीकों में से एक है, जिनसे दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र अगली पीढ़ी बच्चों, किशोरों व युवाओं में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को प्रेरित करने के लिए निरंतर काम कर रही है।
इस सत्र में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट, चन्द्रशेखर तिवारी, पुस्तकालयध्यक्ष जाय भगवान गोयल, योगिता थपलियाल, राकेश कुमार सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे.