डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून से मुरादाबाद जा रही रोडवेज की बस लच्छीवाला टोल प्लाजा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस परिचालक समेत अन्य कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में भर्ती कराया गया।शनिवार की सुबह देहरादून आईएसबीटी से मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) जा रही बस के ब्रेक खराब होने के कारण अनियन्त्रित होकर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पिलर से टकरा गई। बस सामने की ओर से क्षतिग्रस्त हुई, जिसमें परिचालक व तीन यात्री घायल हुए है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब पौने सात सूचना मिली कि टोल प्लाजा लच्छीवाला पर रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई है जिसमें कुल 27 यात्री सवार थे। बताया कि बस देहरादून से मुरादाबाद जा रही थी तभी टोल प्लाजा के पास ब्रेक खराब होने के कारण खंभे से टकरा गयी। हादसे में किसी भी सवारी को कोई गम्भीर चोट नहीं आई है हालांकि बस कन्डेक्टर विजयपाल सिंह (46) निवासी बिजनौर, यात्री उर्मिला (42) निवासी बरेली, सफीक (38) निवासी देहरादून, रूखसाना (33) निवासी देहरादून को को हल्की चोटे आयी, जिनको उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया दिया था।