डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। होली एंजेल स्कूल डोईवाला में शनिवार को विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए लगभग 250 साइंस के मॉडल बनाए और नन्हे चित्रकारों ने अपने हुनर का रंग इस प्रकार बिखेरा कि सभी आए हुए अभिभावकों का मन मोह लिया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ ग्राम प्रधान अनिल पाल जी और स्कूल संस्थापक डॉ देवी प्रसाद बछेती ने द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाएं और अपने मॉडल के विषय में संपूर्ण जानकारी अभिभावकों को दी।
वर्किंग मॉडल्स जैसे वाटर साइकिल, चंद्रयान और रोबोट, अर्थ क्वीक अलार्म, फार्म हाउस को काफी सराहा गया। कक्षा 7 से कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने भी एक से एक मॉडल्स बनाएं।
जिनमें से अभिभावकों द्वारा हाइड्रॉलिक ब्रैक, इलेक्ट्रिक हिटर, ह्यूमन आई, हीमो डायलिसिस मॉडल्स, कार्बन कलेक्टर, स्मार्ट सीटी सराहा गया।
विद्यालयों के नन्हे कलाकारों ने अपने हुनर के रंग इस प्रकार बिखेरे कि सभी का मन मोह लिया। छात्रों द्वारा प्रदर्शनी में बनाई गई पेंटिंग्स को अभिभावकों द्वारा खरीदा भी गया। अभिभावकों ने कहा इस प्रकार के आयोजन से हर छात्र अपने भीतर छुपी हुई प्रतिभा को पहचान सकता है।
ग्राम प्रधान अनिल पाल ने कहा हर बच्चे के भीतर कोई ना कोई प्रतिभा छुपी होती है बस जरूरत है उस प्रतिभा को निखारने की। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, मैनेजर आरएल थपलियाल, कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर, साहिल बहुगुणा, हरीश कोठारी, सपना बहुगुणा आदि मौजूद रहे।