डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून वन प्रभाग की लच्छीवाला वन रेंज में आरक्षित वन क्षेत्र के समीप और हरिद्वार–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते कचरे की समस्या को देखते हुए एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल क्षेत्र की स्वच्छता सुनिश्चित करना था, बल्कि आमजन को पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी था। आरक्षित वन क्षेत्र के आसपास फेंका गया प्लास्टिक, बोतलें, खाने का बचा हुआ सामान एवं अन्य कचरा वन्यजीवों के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। कई बार जंगली जानवर कचरे को भोजन समझकर खा लेते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और कई बार उनकी मृत्यु तक हो जाती है। इसके अलावा, कचरा उनके प्राकृतिक आवास को भी नुकसान पहुँचाता है। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया के हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कचरा न फेंकें। प्लास्टिक का उपयोग कम करें और कचरे को निर्धारित स्थानों पर ही डालें। यात्रा के दौरान अपने साथ लाए गए कचरे को वापस ले जाएँ। वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील रहें और उनके प्राकृतिक आवास को स्वच्छ बनाए रखें। यह समय है कि हम सभी मिलकर एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम उठाएँ, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ पर्यावरण और सुरक्षित वन्यजीवन मिल सके। प्रकृति की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।











