रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। विधानसभा क्षेत्र के केशवपुरी बस्ती में तब सनसनी मच गई जब देर रात 23 वर्षीय शुभम गोलू ने फंदे से लटककर जान दे दी। बता दें केशवपुरी बस्ती निवासी शुभम ने रविवार को नशे के पदार्थों की खरीदी कर सेवन के लिए अपनी पत्नी खुशी से पैसे मांगे लेकिन पत्नी के मना करने पर पत्नी से नाराज होकर तलब में शुभम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नशे के आगे युवक ने अपने परिवार के बारे में ना सोच कर आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठाया, जिससे पूरा परिवार सदमे में है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा, शुभम की नशे की लत की वजह से परिवार को अपना एक जवान बेटा खोना पड़ा।
मृत युवक की बहन ने बताया कि मेरे भाई के मरने की वजह नशा है और केशवपुरी के लगभग हर घर में छोटे से बड़े हर वर्ग के व्यक्ति नशे का आदि है उन्होंने शासन प्रशासन से अपील कि के नशे संबंधित सभी पदार्थों को खत्म किया जाना चाहिए, जिससे और इसी घर में किसी के भाई, बेटे, पिता, पति की जान ना जाए।
नशे के कारण डेढ़ वर्षीय पुत्र से उठा पिता का साया, पत्नी हुई विधवा और मां बाप का छिना बुढ़ापे का सहारा। सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई।