रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग : आज शाम समय 6:50 पर आपदा कन्ट्रोल रुम द्वारा सूचना मिली की रुद्रप्रयाग मुख्यालय बाजार में स्टेट बैंक के समीप तेज हवा के कारण एक पेड़ सड़क पर गिर गया है जिस कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
वहीं सूचना मिलते ही DDRF टीम रुद्रप्रयाग द्वारा मौके पर पहुँच कर हुड कट्टर से पेड़ को काटकर मार्ग खुलाया दिया गया।











