जौनसार बावर जनजातीय कल्याण समिति दिल्ली के कार्यकारिणी पदाधिकारी आज भारत सरकार के केंद्रीय जनजातिय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की।
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जौनसारी बाबर जनजाति कल्याण समिति के चेयरमैन श्री रतन सिंह रावत कर रहे थे तथा इनके साथ समिति के अध्यक्ष श्री विद्यादत जोशी जी,कोषाध्यक्ष श्री कुंदन सिंह चौहान, रोकड़िया श्री चमन सिंह रावत व श्री दिनेश वर्मा भी थे। इस मुलाकात का *उद्देश्य जौनसार बाबर जनजाति कल्याण समिति द्वारा दिल्ली -एनसीआर में बन रहे जौनसार बाबर भवन निर्माण से संबंधित आर्थिक सहायता देने हेतु ज्ञापन देना था* । जिस पर मंत्री जी ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि इस भवन निर्माण हेतु हमारा मंत्रालय आप लोगों की पूरी मदद करेगा ! आप यह पत्र उत्तराखंड की सरकार के माध्यम से हमारे मंत्रालय को संस्तुति के साथ भिजवा दें।
मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि हमारा मंत्रालय ,*भारत सरकार की स्पेशल प्रोग्राम योजना जनजातीय उप योजना को विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए से टीएसएस* Special Central Assistance to Tribal Sub Plan (SCA to TSS) आप लोगों के लिए आर्थिक सहायता भवन निर्माण हेतु करेगा। इस आश्वासन के लिये समिति ने मंत्री जी आभार प्रकट किया है। ओर समिति जल्द ही उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन देगी। ताकि ये आर्थिक सहायता जल्द से जल्द मिल सकें।