अल्मोड़ा। शिक्षा निदेशालय के उपेक्षात्मक रवैए के कारण मंडल के घोषित कार्यक्रम काला फीता बांध कर विरोध जताया गया। विभाग द्वारा अभी तक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक के पद पर पदोन्नति हेतु गोपनीय आख्या आमंत्रित नहीं मांगी गई है, जबकि भर्ती वर्ष के 6 महीने बीत गए हैं तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व प्रधान सहायक के पद पर पदोन्नति संशोधन नहीं किए जाने पर कुमाऊं मण्डल में रोष व्याप्त है।
विभाग द्वारा पदोन्नति स्थानांतरण व समायोजन में काउंसिलिंग भी नहीं की जा रही है जिससे विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमानी तैनाती की जा रही है राज्य सूचना आयोग में भी विभाग के खिलाफ अपील की गई है और यह तथ्य उद्घाटित हुए हैं कि विभाग द्वारा शिथिलीकरण व समय से पदोन्नति नहीं करके 600 से अधिक पदोन्नति बाधित की गईं और लापरवाही से भी सबक नही ले रहे हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा भी शिक्षा निदेशक आर के कुंवर से दूरभाष वार्ता की गई। किन्तु एक माह बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया।
वादा खिलाफी के विरुद्ध विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कल दिनांक 13जनवरी को एक बजे से दो बजे तक धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा। आज के काला फीता कार्यक्रम में मंडलीय सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, हेमन्त, अर्जुन नेगी, राम सिंह गैंडा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, बलवीर सिंह भाकुनी मंडल उपाध्यक्ष भगवान राम, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती के देवड़ी प्रशासनिक अधिकारी कमल बिष्ट, गोविन्द मेहता, गोविन्द रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज कांडपाल, गोपाल, कु तनुजा, संजीव बिष्ट, सुरेश चंद्र जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हयात जैम्याल, पान सिंह मेर, नरेन्द्र नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मो हारून, मदन लाल, श्रीमती चंपा शर्मा, श्रीमती पूनम तथा समर्थन में जिला मंत्री राजकीय शिक्षक संघ भूपाल सिंह चिलवाल शामिल थे। कल धरना प्रदर्शन के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षा निदेशक के नाम से ज्ञापन भी सौंपा जाएगा ।