थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड मुख्यालय देवाल के नागरिकों को अब उत्तराखंड जल संस्थान के द्वारा टैंकरों से शुद्ध एवं स्वछ पेयजल की आपूर्ति करेगा। इसके लिए बकायदा जल संस्थान ने दो टैंकरों को देवाल में तैनात कर दिया हैं।
विकासखंड मुख्यालय देवाल के एक बड़े हिस्से को पानी की आपूर्ति करने वाले हाटकल्याणी गांव के पास गमलीगाड़ गदेरे में पिछले कई वर्षों से बरसात के सीजन में होने वाली बारिश के बाद इस के स्रोत के ऊपर हो रहें भूस्खलन के कारण पेयजल की पाइप लाइन में भी गंदा पानी आ जाता हैं।जिसकी वर्षों बाद भी स्थाई व्यवस्था नही की गई हैं। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से एक बार फिर से स्रोत पर भूस्खलन शुरू होने के साथ ही पाइप लाइन पर गंदा पानी आने के बाद देवाल क्षेत्र के लोगों की दुस्वारियां बढ़ने लगी थी।
पिछले दिनों मीडिया में इस मामले को तूल देने के बाद।जल संस्थान के कर्णप्रयाग डीविजन के द्वारा विकासखंड मुख्यालय के लोगों को शुद्ध एवं स्वछ पानी की आपूर्ति बहाल करने की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई हैं।जल संस्थान के सहायक अभियंता यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि देवाल में दो पानी के टैंकर भेजने के साथ ही एल्काथीन पाइप भेजें गए हैं। बताया कि टैंकरों से सड़कों के आसपास के नागरिकों को तो पीने का पानी दिया ही जाएगा।
इसके अलावा सड़कों से कुछ दूरी पर स्थित भवनों तक पानी पहुंचाने के लिए देवाल क्षेत्र के लिए पूर्व में ही बनाई गई एक अन्य छोटी बेराधार-देवाल पेयजल योजना के टैंक में टैंकरों से पानी भरा जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से एक समय-सारणी के तहत पूरी आवादी को बरसात के दिनों में स्वछ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। कहा कि जल संस्थान के अधिकारी लगातार व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। ताकि नागरिकों को पानी के लिए भटकना ना पड़े। पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था होने के बाद देवाल क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली हैं।












