कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। आदर्श विद्यालय राजकीय कालेज कोटद्वार के सभागार में वरिष्ठ नागरिक संगठन कोटद्वार के तत्वाधान में नगर क्षेत्र के विद्यालयों की *अन्तर विद्यालय बाद-विवाद प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गिरीराज सिंह रावत निदेशक बाल भारती पब्लिक स्कूल मोटाढांग द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यह वाद-विवाद प्रतियोगिता अंगदाता स्व. श्री कुणाल रावत को समर्पित है। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी लोगों से अपेक्षा की कि जीते जी रक्तदान करना चाहिए तथा जाते जाते अंगदान करना चाहिए, मेरे परिवार ने भी ऐसा ही किया। सभी लोगों को इस सामाजिक कार्य हेतु समाज को जागरुक करना चाहिए, जिससे जिंदा लोगों को इसका लाभ मिल सके, वाद – विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में राजकीय इंटर कॉलेज सुखरौ, मेहरबान सिंह कंडारी विद्या मंदिर,
नवयुग सीनियर सेकेण्ड्री पब्लिक स्कूल, बाल भारती सीनियर सैकेन्ड्री पब्लिक स्कूल, एवीएन स्कूल हल्दूखाता, ज्ञान भारती सीनियर सेकंड्री स्कूल, रितेश शर्मा विद्यामंदिर जानकी नगर,
राजकीय बालिका इंटर काॅलेज, आर्य कन्या इंटर काॅलेज, राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार, वाद- विवाद प्रतियोगिता का विषय “उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा के लिए क्या सरकार जिम्मेदार है या नहीं,” छात्र-छात्राओं ने जोरदार तरीके से पक्ष- विपक्ष में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। निर्णायक मंडल के मुख्य सुदर्शन सिंह बिष्ट एवं सहायक शंकरदत्त गौड़, चित्रमणी देवलियाल के संयुक्त निर्णय में स्कूलों के छात्र विजेता व उप विजेता रहे, प्रतियोगिता में प्रथम विजेता एवीएन स्कूल हल्दूखाता की छात्रा सुप्ति व प्रेरणा ने विद्यालय के लिए प्रथम विजेता की ट्राफी प्राप्त की तथा उप विजेता विद्यालय ज्ञानभारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल कोटद्वार की छात्रा अक्षिता ध्यानी एवं आस्था कोटकाला ने उपविजेता की ट्राफी प्राप्त की। प्रतिभाग करने वाले छात्र व छात्राओं को देने सांत्वना पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक, पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत ने कार्यक्रम के सफल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल,
प्रधानाचार्य नागेन्द्र सिंह चौहान, मुकेश रावत, शिव सिंह नेगी, सतीश नवानी, संतोष नेगी, विजय लखेड़ा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव रिपु दमन सिंह बिष्ट ने किया।












