रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए उत्तराखंड ऊर्जा निगम और टीएचडीसी के द्वारा बिजली महोत्सव का भव्य और सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रम का आयोजन डोईवाला के भानियावाला में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला और डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने करते हुए कहा की आज उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश के रूप में देश विदेश में पहचान बना रहा हैं जबकि राज्य ओर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ आम जनता तक पहुंचाकर हर घर बिजली पहुंचाएं का काम ऊर्जा निगम और टीएचडीसी कर रहा हैं।
इस अवसर पर सौरभ मैठाणी और उनकी टीम ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला पेश की तो कलाकारों में बिजली को लेकर जागरूक नाटक का मंचन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ऊर्जा निगम और टीएचडीसी द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में मिली उपलब्धियों को जहां आम जनता के सामने रखना था तो वही ऊर्जा के क्षेत्र में आम जन केलिए चलाई जा रही योजनाओं को जानता के सामने रखा गया।
ऊर्जा निगम अधीक्षण अभियंता अमित कुमार, राकेश कुमार और टीएचडीसी के महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल, अभय जैन और नीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की आज उत्तराखंड में ऊर्जा के क्षेत्र में तमाम कीर्तिमान स्थापित किए है और हर घर को बिजली से जोड़ने के साथ ही बिजली का उत्पादन बढ़ाकर राज्य को तरक्की दी हैं।
टीएचडीसी के अधिकारी अभय जैन और यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने राज्य ओर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज हर उपभोक्ता को आसानी से बिजली मिल रही है साथ ही सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ देकर उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पॉवर /2047 पर फोकस कर रहे है।
कार्यक्रम में एसडीएम युक्ता मिश्रा, एक्शन डोईवाला वीके सिंह, एक्शन ऋषिकेश शक्ति प्रसाद शाह एसडीओ गुरमीत सिंह, एस राणा के साथ भाजपा नेत्री ममता नयाल, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, माजरी मंडल अध्यक्ष राजकुमार, रानी पोखरी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल, मनवर नेगी, नवीन बड़थ्वाल, नगर पालिका सभासद प्रदीप नेगी, संदीप नेगी, बलविंदर सिंह, ईश्वर रौथान, राजेश भट्ट, अवतार सिंह, ताजेंद्र सिंह, जीवन सिंह, ग्राम प्रधान श्याम सिंह दुधली, अनिल कुमार माजरी ग्रांट, परमिंदर सिंह बाबू सदस्य अल्प संख्यक आयोग उत्तराखंड के साथ तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।