डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून–हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गजराज की चहलकदमी से यातायात बाधित हो गई। बुधवार शाम 6:30 बजे के करीब लच्छीवाला टोल प्लाजा के नजदीक मणिमाई मंदिर के जंगल से निकलकर एक विशालकाय हाथी सड़क पर आ धमका।
सड़क पर हाथी की चहलकदमी से लोगों में अफरा तफरी मच गई। सड़क पर हाथी को देखकर वाहनों के पहिए थम गए। हाथी एक जंगल से निकलकर सड़क पार करके दूसरे जंगल पर जाने के लिए प्रयास करता रहा। आने जाने वालों ने सड़क पर हाथी के आमद की सूचना वन विभाग को दी।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले ही हाथी जंगल में प्रवेश कर गया। बता दे की कई बार हाथी एक जंगल से दूसरे ओर जंगल में जाने के लिए सड़क पार करने के लिए हाईवे पर आ जाता है जिससे आवाजाही बाधित होती है और लोगों को दिक्कत आती है।
लच्छीवाल वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि बुधवार शाम को हाथी सड़क पर आ गया था। कहा की हाथी दिखाई देने पर वन विभाग को तत्काल सूचना दें ताकि समय पर खदेड़ा जा सके।