डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला के सभागार में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंधी कार्य योजना पर चर्चा की। अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया की आगामी 17 अक्टूबर से दो अक्टूबर तक नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जायेगी। कहा की आमजन के सहयोग से स्वच्छता संबंधी कार्य किए जाने हैं। उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता चौपाल, शपथ, रैली, जागरूकता अभियान, स्वच्छता संवाद, निबंध प्रतियोगिता, सफाई अभियान, स्वास्थ्य शिविर आदि आयोजित किए जाएंगे बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत, सीएचसी प्रभारी डॉ केसी भंडारी, दरपान बोरा, आशा सेमवाल, कोमल देवी, महिला स्वयं सहायता समूह, बाल विकास परियोजना विभाग, वन विभाग आदि लोग मौजूद थे।