रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल। पर्यटक स्थली लोहाजंग में जिला प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी शिविर में 263 की जांच कर उपचार किया गया। जबकि 15 खून के नमूनों के सैंपल लेकर जांच को भेजने के साथ ही 12 दिव्यांगों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाएं गए। उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने देवाल पीएचसी में 25 नशबंदी की।सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने लोहाजंग में स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हाटकल्याणी वार्ड के जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार की मंशा गांव के आखिरी व्यक्ति को स्वस्थ रखने के साथ ही उनको सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना है।इसी के तहत बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसका आम लोगों को लाभ भी मिल रहा हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमएस खाती करते हुए चिकित्सकों से बेहतरीन तरीके से शिविर में पहुंचे लोगों का उपचार करने की अपील की।इस शिविर में ऐलौपैथिक चिकित्सा के शिविर में 157, आयुष में 50, होम्योपैथिक में 56 लोगों की जांच कर दवाओं का वितरण किया। जबकि 15 लोगों के ब्लड सैंपल ले कर जांच के लिए भेजे गए। शिविर में 12 दिव्यांगों के विकलांग प्रमाण पत्र किए गए,समाज कल्याण विभाग ने 5-5 विकलांग एवं वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन लिए गए। इस मौके पर पीएचसी देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शहजाद अहमद, डॉ कुलदीप सिंह राणा, डॉ अंकित भट्ट, डॉ शिखा, डॉ प्रीती यादव, डॉ प्रशांत रावत ने रोगियों का उपचार किया। जिला दिव्यांज्ञ पुनर्वास केन्द्र एवं समाज कल्याण विभाग के विरेन्द्र बिष्ट, अनिल नेगी,विजय शाह, विजेंद्र सोनी ने आवेदन फार्म भरने में लोगों की मदद की। शिविर में किशन सिंह ने 7 लोगों के आधार कार्ड बनाएं।इस अवसर पर मुंदोली के प्रधान आनंद सिंह बिष्ट,बांक की रमोती देवी, वांण की पुष्पा देवी,सुय्या की रेखा देवी आदि मौजूद रहे।
इधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ राजीव शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल में 25 महिलाओ, की फैमिली प्लानिंग के तहत नसबंदी की।