रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट
थराली/गैरसैंण। विकासखण्ड गैरसैंण के अंतर्गत खनसर घाटी के बछुवाबांण तल्ला में स्थित पौराणिक श्री बिच्छेश्वर महादेव शिव मंदिर में आयोजित विष्णु महापुराण का आज पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया है।बिच्छेश्वर महादेव मंदिर बछुवाबांण मे क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि एवं रोगों से मुक्ति के लिए 12 मार्च से आयोजित विष्णु महापूराण के दौरान जहां दिन में कथा वाचक पंडित शिवस्वरूप नौटियाल के द्वारा श्रीकथा का वाचन किया गया।वही प्रति दिन यहां भजन कीर्तनों का आयोजन किया जाता रहा। सोमवार को यहां पूर्ण आहुति के तहत प्रात:काल यज्ञ,हवन का आयोजन किया गया जिसमें पंडित नौटियाल के नेतृत्व में पंडितो के साथ ही सैन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुनील आहूजा, पुष्कर सिंह नेगी,अमर सिंह,सते सिंह, रघुवीर सिंह के साथ ही बीना जोशी, संगीता आदि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।इस आयोजन में श्री बिच्चेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष धन सिंह नेगी ,कोषाध्यक्ष दिनेश नेगी मुख्य पुजारी देव गिरी समेत बछुवाबाण क्षेत्र के 21 गांवों के लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।