गैरसैँण। कोविड-19 के खतरों को भाँपते उसके रोकथाम के लिए एक और जहां स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं वहीं नगर पंचायत गैरसैंण द्वारा नगर के प्रत्येक वार्डों में फोगिंग की जा रही हैं। और साथ ही समाज सेवियों और एनजीओ द्वारा राहत के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
प्रातः सात से दिन के एक बजे तक सब्जी एवं राशन व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने पर लोग मास्क पहने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए खरीददारी कर रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में बदस्तूर कार्य संचालित हो रहे हैैं। क्षेत्रीय कास्तकार रवि की फसल को समेटने और खरीब की फसल की तैयारी कर रहे हैं। इसके तहत लोग गैरसैंण कृषि बीज भंडार से धान, मंडुवा, झंगोरा, सोयाबीन और अरहर तोर, गहथ, उड़द, मूंग, चौलाई आदि के बीज एवं कीट नासक रसायन और कृषि औजार सरकारी निर्धारित दामों पर प्राप्त कर रहे हैं। सहायक कृषि अधिकारी बी एल टमटा का कहना है कि इस बार समय से बीज पहुंचने पर लोगों में उत्साह है और लाँकडाउन के चलते स्थानीय काश्तकार समय से बीज, रसायन और हैरो, कुदाल, फावड़ा, गार्डन रैक, द्राँती आदि यंत्र प्राप्त कर रहे हैं।
काश्तकार दिनेश ढौंडियाल, मोहन प्रसाद, खुसाल सिंह बचन सिंह का कहना है कि लगातार बारिश के चलते रवी की खड़ी फसल को नुकसान तो हो ही रहा है परंतु खरीब की फसल के लिए सरकार द्वारा समय से बीज उपलब्ध कराने पर उन्हें खेती के प्रति आश जगी है। एक बजे बाद क्षेत्र के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में सन्नाटा छा जा रहा है।