जैती। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पावनेशवर महादेव न्याय पुभाऊ में सुबह से ही श्रद्धालुओं का शिव मन्दिर में पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा।
यह मंदिर अत्यधिक पुराना है, यहां शिवलिंग पर हर रोज गाय दूध दिया करती थी। गाय अपने मालिक के घर दूध नहीं देती थी। तब मालिक को इसके बारे में पता चला तो वह गुस्से में आ गया और कुल्हाड़ी लेकर गाय के पीछे-पीछे गया तो गाय हर रोज की तरह उस दिन भी झाडी के बीच स्थित शिवलिंग पर दूध देने पहुंची। गाय के मालिक ने अपनी कुल्हाड़ी से शिवलिंग पर वार कर दिया और उस शिवलिंग से खून की धारा बहने लगी। देखते-देखते लोगों की भीड जुटने लगी। तब माफी मांगी और तब से आज तक हर शिवरात्रि को यहां पर भव्य मेला लगता है।
यहा दूर दूर के गांव के शिवरात्री के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है । मन्दिर कमेटी व भक्तों ने इस पावन अवसर पर सभी की सेवा का बीड़ा उठाया है। इस मौके पर लोगों ने पूजा पाठ करवाई। यहां बाराकोट, जैती, सुनाडी, चौकुना, बरम, सैनोली, नौगांव, थामथोली, दाडिमी, मझाऊ, नैगाड, सीम, कनोली, जमाड, कांडे, सिलपड, कुटौली, तल्ला भटयूडा, मल्ला भटयूडा, आलीगेर, लोहना, कुंज, आरा, कुमालशौ, सूरी, आदि गांव के लोगों ने जलाभिषेक किया।











