फोटो–डिप्टी रैंजर पद से सेवानिवृत हुए श्री साह को विदाई देते डीएफओ किसन चंद्र ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। 36 वर्षो की सेवा के बाद डिप्टी रैंजर पद से सेवानिवृत हुए शांति लाल साह को विभाग ने दी विदाई।
वन महकमे मे वर्ष 1983 मे वन्य जीव रक्षक पद पर नियुक्त होने के बाद 36वर्ष 5माह की सेवा के बाद डिप्टी रैंजर शंाति लाल साह को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने विदाई दी। देवस्थानम बोर्ड के प्रभारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आर बी उनियाल को भी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गईं
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के कार्यालय मे विदाई देते हुए डीएफओ किसन चंद्र ने श्री साह के निर्विबाद लंबे कार्यकाल की प्रंशसा करते हुए कहा कि यह विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक है। 36वर्षा तक विभाग की सेवा करने व विदाई पर शुभाकामना देते हुए उन्होने श्री साह के दीर्घायु की कामना की। इस दौरान नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क व फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
36वर्षो की लंबी सेवा के दौरान श्री साह को वर्ष 2010 मे वन दारोगा पद पर पदोन्नति मिली। कुशल प्रतिभा के धनी श्री साह को 2012 मे वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी मे वन दारोगा प्रशिक्षण मे राज्य मे प्रथम स्थान के साथ ही गोल्ड मैडल से नवाजा गया । इसी वर्ष फरवरी महीने मे श्री साह डिप्टी रैंजर पद पर पदोन्नत हुए थे।
श्री साह अपनी 36 वर्ष 5 महीने के कार्यकाल के दौरान कस्तूरा मृग विहार, काचुला खर्क, विकास नगर घाट, पीपलकोटी, फूलों की घाटी, गोविंदघाट व नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क आदि अनेक स्थानों पर अपनी सेवाएं दी है।
इधर देवस्थानम बोर्ड के कार्यालय नृसिंहं मंदिर जोशीमठ मे सोसिएल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए प्रभारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ऋषि बल्लभ उनियाल को 34वर्षो की सेवा के बाद सेवानिवृत होने पर विदाई दी गई। इस अवसर लेखाधिकारी सुनील तिवारी, बरिष्ठ प्रशासिनक अधिकारी गिरीश चैहान, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेन्द सिंह चैहान व नृंिसहं मंदिर प्रभारी संदीप कपरूवाण आदि मौजूद रहे।











