रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग से अधिवर्षता सेवानिवृत्ति पर जा रहे आरक्षी खुशाल सिंह भण्डारी को पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एंव अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय सभागार में विदाई दी गयी।
आपको बता दे कि ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं, जिन्हें भारतीय सेना के साथ.साथ सम्बन्धित राज्य की पुलिस में सेवा करने का अवसर मिलता हो। ऐसे ही खुशाल सिंह भण्डारी द्वारा भी तकरीबन 20 वर्ष भारतीय सेना में सेवारत रहने के बाद वर्ष 2008 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए तथा 14 साल की सेवा देने के उपरान्त आज सेवानिवृत्त हुए हैं। इनको जहां भारतीय सेना में रहते हुए देश की सरहदों पर सेवायें देने का अवसर प्राप्त हुआ है, इसी प्रकार से इनके द्वारा राज्य की आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं से सम्बन्धित ड्यूटियों का निर्वहन करने में अपना योगदान दिया है।
पुलिस कप्तान द्वारा इनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि एक दिन सभी सेवा में नियुक्त कार्मिक के साथ ऐसा पल अवश्य आता है कि उसे एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है। इनके द्वारा दी गयी सेवाओं को पुलिस विभाग हमेशा याद करेगा।इनसे सम्बन्धित देयकों का समय से भुगतान किये जाने हेतु आंकिक एवं प्रधान लिपिक को निर्देशित किया गया।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर इनका माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाया गया तथा मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र इत्यादि प्रदान किया गया। सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार इनके स्वस्थएदीर्घायु जीवन की कामना करता है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।