रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के बैनर तले सैकड़ों किसान आज ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल में एकत्रित हुए और वहां से लेकर डोईवाला तहसील तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
बता दे कि बीती रोज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों का एक विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जिसे सामान्य माना जा रहा था। किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि रात होने तक उसके बाद कुछ ऐसा घटनाक्रम बदलेगा कि पूरे देश में हलचल मच जाएगी।
यूपी के डिप्टी सीएम के रूट पर कुछ किसान काले झंडे लेकर खड़े थे, तभी एक काली जीप ने कुछ किसानों को टक्कर मार दी। लखीमपुर खीरी में फैली हिंसा में अब तक कुल आठ लोगों की जान गई है, इनमें चार बीजेपी कार्यकर्ता और चार किसान शामिल है।
जिसके बाद गुस्साए किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बड़ी संख्या में एकजुट होकर रैली निकाली और डोईवाला तहसील में जाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, साथ ही तहसील कार्यालय में धरना देकर नारेबाजी की और कल की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।
इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के दलजीत सिंह, उमेद बोरा, बलवीर सिंह, जाहिद अंजुम, लखबीर सिंह, गुरविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, दलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, याकूब अली, आरती वर्मा, अखलाक साबरी, प्रवीण त्यागी, अनीस कुरैशी, साजिद अली, आसिफ अली, कांग्रेस नेता सागर मनवाल, मोहित उनियाल, देव सेमवाल, राहुल सैनी, सुरेंद्र सिंह राणा आदि उपस्थित थे।












