डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियनों के केंद्रीय कमेटी के संयुक्त आह्वान पर किसानों व मजदूरों की मांग को लेकर देहरादून जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जहां डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों के भी काफी किसान मौजूद रहे।
मंगलवार को क्षेत्र के किसानों ने गन्ना समिति के किसान भवन में बैठक की और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा अन्य मांगे को लेकर डोईवाला तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
किसानों ने गन्ने का समर्थन मूल्य 500रु प्रति कुन्तल घोषित करने, सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारण्टी खरीद के साथ सी2-50 पर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने, फसलों का भुगतान प्रत्येक 14 दिन के अन्तराल में करने, कृषि में प्रयोग होने वाले कृषि यन्त्रों, फर्टिलाइजर्स व दवाईयों पर सब्सिडी बढ़ाने, जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से फसलों कि सुरक्षा के लिए कारगर योजना बनाने, विद्युत विल 2022 (प्रस्तावित) को वापस लेने, एलएआरआर अधिनियम 2013 लागू करने, आन्दोलन के दौरान किसानों पर लगे मुकदमे वापस लेने आदि मांगों को लेके ज्ञापन दिया।
किसान नेता जाहिद अंजुम ने बताया कि आज देश के समस्त किसान व मजदूर अपनी प्रमुख माँगो को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर रहे हैं। इस दौरान किसान नेता दलजीत सिंह, बलबीर सिंह, हरेंद्र बालियान, ताजेंद्र सिंह, प्रेमसिंह पाल, सरजीत सिंह, जगजीत सिंह, इंदर सिंह, आदि मौजूद थे।