फोटो– श्री बदरीनाथ धाम।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भगवान बदरीविशाल की पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री की ओर से की गई। विश्व शांति व कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई।
भगवान बदरीविशाल के कपाटोदघाटन के बाद पहली महाभिषेक पूजा प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री सहित अनेक लोगों की ओर से की गई। सभी भक्तों ने प्रथम दिवस की महाभिषेक पूजा के लिए आॅन लाइन बुकिंग कराई थी। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। प्रथम दिवस की सायंकालीन पूजाओं के लिए भी आॅन लाइन बुकिंग की सूची बदरीनाथ पंहुच गई हैं।
भू-वैकुंठ धाम कलियुग पापाहारी भगवान श्रीहरिनारायण के कपाट खुलने के साथ ही पूरे विधि-विधान के साथ नियमिति पूजाएं भी शुरू हो गई है। पहले दिवस की पहली पूजा विश्व शांति व कोरोना से संपूर्ण विश्व की मुक्ति की कामना के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, नैनीताल के सांसद अजय भटट, बदरीनाथ के विधायक/देवस्थानम बोर्ड के सदस्य महेन्द्र भटट, उद्योगपति मुकेश अंबानी व नीता अंबानी, माता मंगला जी, टिहरी नरेश महाराजा मनुजेन्द्र शाह, सांसद राज्य लक्ष्मी ,अहमदाबाद के शेखर मेहत्ता, दिल्ली के दिनेश गोयल, जेसी जैन, महेश शर्मा,, केके सचदेवा, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती , गगन भाष्कर,, मुबंई के एसपी विहणी ,बदरी-केदार मंदिर समिति के निर्वतमान अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल,डा0 सुदर्शन सिंह भंडारी सहित अनेक श्रद्धालुओं की ओर से की गई।
कोविड-19 के कारण देश-विदेश के श्रद्धालु बदरीनाथ नहीं पहंुच पा रहे है। गत वर्षो तक पहले दिन ही दर्शन करने वालों का आंकडा दस हजार के पार होता था। लेकिन इस महामारी के कारण इस वर्ष सीमित लोग ही पूजा व कपाटोदघाटन के लिए बदरीनाथ पंहुच सके थे। देवस्थानम बोर्ड का प्रयास है कि भगवान बदरीविशाल के प्रति अटूट आस्था रखने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी दशा मे निराश नही किया जाऐगा। और उनकी आॅन लाइन पूजा बुकिंग के बाद उनके नाम से पूजा संपन्न की जाऐगी।
बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल के अनुसार प्रथम दिवस की महाभिषेक व अन्य पूजा बेहद शंाति पूर्ण माहौल मे हुई। देश के प्रधान मंत्री व सूबे के मुख्य मंत्री के अलावा अनेक श्रद्धालुओ की ओर से प्रथम दिवस की पूजाएं सपन्न की गई। उन्होने कहा कि भगवान बदरीविशाल की विभिन्न पूजाअंो के लिए आॅन लाइन धनराशि ली जा रही हैं। लेकिन आॅन लाइन दर्शन का कोई प्रावधान नही हैं। जिन श्रद्धालुओ की आॅन लाइन पूजा बुकिंग प्राप्त हो रही है उनके नाम व गौत्रोच्चारण के साथ पूजाएं की जा रही है। और भगवान का प्रसाद उनके घरो तक भेजा जाऐगा।
धर्माधिकारी श्री उनियाल ने बताया कि भगवान बदरीनारायण की सांयकालीन पूजाआंे के लिए आॅन लाइन बुकिंग की सूची देवस्थान बोर्ड कार्यालय जोशीमठ से उनके पास पंहुच गई है। उन्होने देश व विदेश के श्रद्धालुओं से आॅन लाइन पूजा बुंिकग कर भगवान नारायण की पूजाएं कराकर पुण्य के भागी बनने का आवहान किया है।
इधर देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन के अनुसार पूजाआंे के लिए आॅन लाइन बुकिंग निंरतर प्राप्त हो रही है। और करंट बुकिंग के लिए देवस्थानम बोर्ड से संबधित पूजा रशीद बुको की शीध्र छपाई की जा रही हैं ताकि देवस्थानम बोर्ड के किसी भी कार्यालय से श्रद्धालु विभिन्न पूजाओं के लिए करंट बुकिंग भी कर सके।