देहरादून। कार्मिक विभाग ने एक आईएएस तथा चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस अधिकारी संयुक्त मजिस्टेट रानीखेत नरेंद्र सिंह भंडारी को नगर आयुक्त हरिद्वार के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
नगर आयुक्त हरिद्वार पीसीएस अधिकारी उदय सिंह राणा को नगर आयुक्त कोटद्वार के पद पर स्थानांतरित किया गया है। पीसीएस अधिकारी डिप्टी कलेक्टर टिहरी देवेंद्र सिंह नेगी की 23 दिसंबर 2019 को की नियुक्ति को स्थानांतरित करते हुए उन्हें पूर्ववत डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर तैनात की गई है। डिप्टी कलेक्टर पौड़ी सौरभ असवाल को डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद पर स्थानांतरित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी पीसीएस अधिकारी अनुराग आर्या डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।