उत्तरकाशी। जिले के तहसील मोरी के फिताड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मनरेगा के तहत मिट्टी निकालने का काम कर रही पांच महिलाओं पर मिट्टी की ढांग गिर गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि एक अन्य घायल महिला को उत्तरकाशी जिला अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार फिताड़ी गांव में महिलाएं मनरेगा के तहत मिट्टी निकालने का काम कर रही थीं। इसी दौरान बहुत बड़ी मात्रा में मिट्टी उन पर गिर गई। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय ग्रामीण उनकी मदद के लिए आए, मिट्टी में दबी महिलाओं को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने सूरी 30 वर्ष पत्नी विद्वान सिंह, कस्तूरी 33 वर्ष पत्नी ज्ञान सिंह, सुशीला 35 वर्ष पत्नी रणवीर सिंह, विपिना 26 वर्ष पत्नी रामलाल, राजेंद्री 45 वर्ष पत्नी बहादुर सिंह को मलबे से बाहर निकाला। मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले सुरी ने दम तोड़ दिया। इस बीच एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सूचित किया गया। उन्होंने महिलाअें को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकाप्टर सेवा देने के निर्देश दिए। जिससे तीन महिलाओं को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।