थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देवाल कौथिग का पहले दिन बधाणी संस्कृति समिति सूना थराली के नाम रहा। उसके द्वारा प्रस्तुत वीर नृत्य, पांडव नृत्य एवं गढ़वाल एवं कुमाऊं के प्रसिद्ध लोक गीतों, नाटकों के मंचन ने उपस्थित जनसमूह को पूरी तरह बांधे रखने में सफलता हासिल की।
तीन दिनी देवाल कौथिग के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन भाजपा नेता एवं थराली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक प्रत्याशी भुपाल राम टम्टा ने करते हुए उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं प्रसार के लिए स्थानीय आधार पर लोक मेलों का आयोजन जरूरी है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नारायणबगड़ के प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने भी विचार व्यक्त किया। इसके बाद बधाणी सांस्कृतिक समिति सूना थराली के कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मनमोह लिया।












