कमल बिष्ट।
कोटद्वार। कण्वनगरी कोटद्वार फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कोटद्वार अंडर 21 टीम ने कोटद्वार अंडर.19 की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 6.5 से हराते हुए फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
इससे पहले फुल टाइम में दोनों टीमों द्वारा एक एक गोल दागा गया। जिस कारण मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक गया। मुकाबले में मुख्य अतिथि की भूमिका में कोटद्वार विधायक डॉण् हरक सिंह रावतए गौ सेवाआयोग राज्यमंत्री राजेंद्र अंथवालए दुर्गापुरी पार्षद कमल नेगी व घमंड पर पार्षद कुलदीप सिंह रावत मौजूद रहे। मुकाबले में गोल्डन बॉल गोल्डन बूट व बेस्ट गोलकीपर क्रमशः अंकुल नेगी अखिलेश रावत व हिमांशु रावत रहे। मुकाबले का संचालन अरुण नेगी साहिल रावतए सिद्धार्थ उनियाल द्वारा कराया गया और आंखों देखा हाल तरुण ईष्टवाल द्वारा सुनाया गया।











