प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ में छात्र संसद का गठन करते हुए निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं अनुशासन की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अथिति उत्तराखंड ब्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सेमवाल, विशिष्ठ अतिथि राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के प्रवक्ता किशोरी रोल्टा व विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि श्री सेमवाल ने छात्र संसद के सांसदों एवं समस्त छात्र.छात्राओं को लोकतंत्र, संसद व सांसदों के निर्वाचन पर विस्तृत जानकारी दी।
नव गठित छात्र संसद के लिए विपिन रावत.प्रधानमंत्री, अंकेश.उप प्रधानमंत्री, कमलेश रावत व स्वर्णम पाण्डे.सेनापति, हरीश सिंह.संसदीय कार्य मंत्री व अनुष्का उच्च संसदीय कार्य मंत्री निर्वाचित हुए।
इनके अलावा कन्या भारती का गठन करते हुए किरण मलेथा को अध्यक्ष, बबिता नेगी को उपाध्यक्ष तथा प्राचिता वैष्णव को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन छात्र संसद प्रमुख प्रकाश पंवार ने कियाएइस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य व छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह मे विद्यालय के छात्र.छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों व लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।