
प्रकाश कपरूवाण
हरिद्वार/जोशीमठ। आदर्श राजनीति के पुरोधा, लेखक, पर्यटन विशेषज्ञ, दो राज्यों उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में कैबनेट मंत्री रह चुके केदार सिंह फोनिया का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। स्व0 श्री फोनिया के पुत्र विनोद फोनिया ने उन्हें मुखाग्नि दी।
हरिद्वार/जोशीमठ। आदर्श राजनीति के पुरोधा, लेखक, पर्यटन विशेषज्ञ, दो राज्यों उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में कैबनेट मंत्री रह चुके केदार सिंह फोनिया का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। स्व0 श्री फोनिया के पुत्र विनोद फोनिया ने उन्हें मुखाग्नि दी।
पूर्व मंत्री फोनिया ने शुक्रवार प्रातः 9 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही लोगों का उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया था।
शनिवार को उनके देहरादून स्थित आवास व हरिद्वार में बड़ी संख्या मे उनके शुभचिंतक, राजनीतिज्ञ,पत्रकार व समाजसेवी सहित गढ़वाल/कुमायूं से कई लोग उनके अंतिम दर्शनों को पहुंचे।
देहरादून /हरिद्वार मे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भण्डारी, हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक,थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा,विधायक मुन्ना सिंह चौहान,पूर्व विधायक मनोज रावत,भाजपा नेता रिपुदमन सिंह रावत, बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, भाजपा चमोली के जिलाध्यक्ष रघुबीर बिष्ट, जिपं सदस्य विक्रम बर्त्वाल, पूर्व डीजीसी संतोष डिमरी,पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक आईएस पाल, कुलपति उदय सिंह रावत, पूर्व आयुक्त एसएस पांगती, डॉ दयाल सिंह बुरफाल, हरीश भण्डारी, जय शंकर प्रसाद डंगवाल, भूपाल सिंह रावत, हर्ष बर्धन भट्ट व बरिष्ठ पत्रकार अर्जुन सिंह बिष्ट व प्रकाश कपरूवाण सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
ReplyForward
|